पूर्वांचल प्रहरी  डिजिटल डेस्क  बुधवारः   "बाल मंच, पूर्वोत्तर भारत इकाई" द्वारा सावन में प्रकृति की सुंदरता पर केंद्रित काव्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन Google Meet पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव आरण बरुवा (कक्षा 7) के स्वागत भाषण और दर्शील पी लहकर (कक्षा 10) की सरस्वती वंदना से हुई। अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मालविका 'मेधा' ने की और संचालन भी आरण बरुवा ने किया।  इस आयोजन में छात्रों ने सावन, वर्षा और प्रकृति के विभिन्न रूपों पर स्वरचित और प्रसिद्ध कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया। इसमें मालविका 'मेधा', प्रियांशी बोरा, जर्नाभ चक्रवर्ती, मृगज प्रतिम दास, दर्शील पी लहकर, साइद शायान परवेज, गार्गी चेटिया, आयेंटिक आचार्जी, कीर्तिराज डेका, अभिज्ञान आरव मंडल, दर्शील बर्मन, जिशान सिद्धि हाजरिका और आरण बरुवा ने भाग लिया।


अध्यक्ष महोदया ने सभी बच्चों की कविताओं की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया। अंत में चौथी कक्षा के छात्र एवं सचिव जिशान सिद्धि हाजरिका ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभा का समापन हुआ। इस गोष्ठी ने विद्यार्थियों को हिंदी कविता लेखन और पाठन के लिए प्रोत्साहित किया।